नन्ही कलम विशेष

MP News | PM मोदी का MP के शहडोल दौरा स्थगित, भोपाल में 5 वंदे भारत ट्रेनों को दिखाएंगे हरी झंडी, राजधानी में नहीं होगा रोड शो; ये है वजह

[ad_1]

Ahead of PM Narendra Modi's trip, joy, excitement grip many Indians

भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर मध्य प्रदेश आ रहे है। इस बीच खबर मिली है कि प्रधानमंत्री मोदी (PM Narendra Modi) का मंगलवार (27 जून) को भोपाल में हो रहा रोड शो (Road Show) का कार्यक्रम रद्द हो गया है। यही नहीं भारी बारिश की संभावना के कारण प्रधानमंत्री मोदी का शहडोल के लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया गया है। प्रदेश के सीएम शिवराज चौहान ने यह जानकारी दी है। 

म.प्र. के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कल 27 जून को भारी बारिश की संभावना के कारण प्रधानमंत्री मोदी का शहडोल के लालपुर और पकरिया का कार्यक्रम स्थगित किया जा रहा है। जल्द ही मौसम की को देखते हुए दौरे की नई तिथि तय की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी का भोपाल का दौरा यथावत है। 

भोपाल दौरा यथावत

जानकारी के मुताबिक, भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए 350 मीटर के रोड शो को स्थगित किया गया है। अब प्रधानमंत्री सीधे कार्यक्रम स्थल पर ही पहुंचेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी सवा दस बजे भोपाल एयरपोर्ट से बरकतउल्ला विश्वविद्यालय जाएंगे और 10.30 बजे यहां से रानी कमलापति स्टेशन के लिए रवाना होंगे। वहीं, 11 बजे रानी कमलापति स्टेशन से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे और जिसके बाद 11.05 बजे सड़क मार्ग से लाल परेड मैदान के लिए रवाना होंगे।

बारिश के कारण रोड शो स्थगित 

उल्लेखनीय है कि पीएम मोदी का पहले डेढ़ किलोमीटर का रोड शो प्रस्तावित था, लेकिन पीएमओ से मंजूरी नहीं मिलने के कारण रोड शो स्थगित हो गया था। बाद में मध्य प्रदेश बीजेपी के अनुरोध पर पीएम मोदी का रोड शो तय हुआ था। प्रधानमंत्री भोपाल में 350 मीटर का रोड करने वाले थे, लेकिन अब बारिश रोड़ा बन गई। जिसके वजह से रोड शो स्थगित किया गया। मौसम विभाग ने 27 जून को राजधानी भोपाल में भारी बारिश का अनुमान जताया है। जिसके वजह से रोड स्थगित किया गया है।

पहले भी रद्द हुआ था रोड शो 

ज्ञात हो कि इससे पहले भी अप्रैल महीने में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राजधानी भोपाल के दौरे पर आए थे।  उस समय भी पीएम मोदी का रोड शो होना था, लेकिन पीएमओ से मंजूरी नहीं मिल पाने की वजह से रोड शो स्थगित कर दिया गया था। वहीं, इस बार भी बारिश के चलते यह रोड शो स्थगित कर दिया गया है। 

प्रदेश केकई जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी

आईएमडी द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर जिले में अगले 24 घंटों में (सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर अत्यधिक बारिश (205.4 मिलीमीटर से अधिक) एवं गरज के साथ बारिश होने की संभावना है और इसके मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

वहीं, आईएमडी ने प्रदेश के सात जिलों बुरहानपुर, सागर, छिंदवाड़ा, सिवनी, नर्मदापुरम, बैतूल और हरदा में अगले 24 घंटों में (सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे से मंगलवार सुबह साढ़े आठ बजे तक) कहीं-कहीं पर बहुत भारी बारिश (115.6 मिलीमीटर से 204.4 मिलीमीटर तक) एवं बिजली गिरने के अनुमान के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।



[ad_2]

Source link

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"