Maharashtra Politics | उद्धव गुट छोड़ने वाले राहुल कनाल का बड़ा एलान! बोले-सुशांत सिंह राजपूत-दिशा सालियान हत्या मामले नाम आया तो छोड़ दूंगा पॉलिटिक्स
[ad_1]
नईदिल्ली/मुंबई. महाराष्ट्र (Maharashtra) के राजनीतिक हलकों से मिली बड़ी खबर के अनुसार, उद्धव ठाकरे गुट के विधायक रहे राहुल कनाल (Rahul Kanal) ने यह एलान किया कि, अगर सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की हत्या मामले उनका जरा भी संलग्न होने का प्रमाण मिलता है, तो वे राजनीति छोड़ देंगे।
जानकारी दें कि, महाराष्ट्र की शक्ति और सत्ता गंवाने के बाद से उद्धव गुट को एक के बाद एक तगड़े झटके लग रहे हैं। पता हो कि बीते 1 जुलाई को पूर्व मुख्यमंत्री के बेटे आदित्य ठाकरे के बहुत करीबी राहुल कनाल ने उद्धव गुट का साथ छोड़ दिया है। वहीं वे अब वर्तमान CM एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना में शामिल हो गए हैं।
वहीं राहुल कनाल ने शिंदे गुट में शामिल होने के बाद कहा कि, “मैंने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से सुशांत सिंह राजपूत और दिशा सालियान की हत्या मामले की विस्तृत जांच करने का अनुरोध किया है।।।और अगर मेरा नाम इसमें (हत्या में शामिल) आता है तो मैं राजनीति छोड़ने के लिए तैयार हूं।”
#WATCH | Maharashtra: “I have requested CM Eknath Shinde to conduct a detailed investigation in Sushant Singh Rajput and Disha Salian’s murder case…And if my name comes up in it (involvement in the murder) I am ready to leave politics,” says Rahul Kanal, Yuva Sena leader and… pic.twitter.com/ds3AZFxfrC
— ANI (@ANI) July 2, 2023
पता हो कि, उद्धव गुट छोड़ने से पहले कनाल ने उद्धव ठाकरे पर भी गंभीर आरोप लगाए थे। राहुल ने कहा था कि, उद्धव ठाकरे कुछ लोगों के कहने पर और उनकी सलाह से अपनी पार्टी में फैसले लेते हैं। स्वाभिमान नाम की भी कोई चीज होती है।
जानकारी दें कि, राहुल कनाल को आदित्य ठाकरे के बेहद करिबियों में गिना जाता था। वह युवा सेना के सक्रिय सदस्य थे। वह, युवा सेना की कोर कमेटी में भी थे हालांकि इसकी कार्यप्रणाली से परेशान होकर उन्होंने कोर कमेटी से दूरी बना ली थी। इससे पहले, राहुल कनाल को शिरडी में साईं बाबा मंदिर ट्रस्ट -श्री साईंबाबा संस्थान ट्रस्ट (एसएसएसटी) के ट्रस्टी के रूप में नियुक्त किया गया था। वह 2017 में बीएमसी की शिक्षा समिति के सदस्य भी थे।
वहीं राहुल पेशे से इंड्रस्ट्रियलिस्ट हैंऔर मुंबई की फिल्म इंडस्ट्री में उनके दोस्तों की लिस्ट काफी लंबी है। सलमान खान और जैकलीन फर्नांडीस समेत कई सेलिब्रिटी से उनकी दोस्ती जगजाहिर है। इसके अलावा वह क्रिकेटर विराट कोहली के भी बड़े अच्छे दोस्त हैं।
यह भी बताते चलें की साल 2022 के मार्च में राहुल कनाल के घर पर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की थी। तब इनके दोस्त आदित्य ने केंद्र सरकार की कड़ी आलोचना की थी। इतना ही नहीं इस मुद्दे पर वह BJP नेता कीरीट सौमैया से भी सीधे भिड़ गए थे। खबर तो यह भी थी कि, आदित्य ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में राहुल को बांद्रा पश्चिम सीट से चुनावी मैदान में उतरने की भी पूरी तैयारी कर रखी थी।
[ad_2]
Source link