Murder | सिरफिरे पत्नी-बेटी पर किया हमला; पत्नी ने तोड़ा दम, बेटी घायल, कोचीनारा जंगल क्षेत्र की घटना
[ad_1]
कोरची: पुराने विवाद से गुस्साए व्यक्ति ने गांव की महिलाओं के साथ लकड़ियां चुनने जंगल में गई पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला किया. जिसमें पत्नी की मृत्यु हो गयी. वहीं बेटी घायल हो गयी. यह घटना रविवार को सुबह 11 बजे के दौरान कोरची तहसील मुख्यालय से महज 2 किमी दूरी पर स्थित कोचीनारा गांव के जंगल क्षेत्र में घटी. मृतक महिला का नाम कोचीनारा गांव निवासी रेखाबाई प्रितराम धकाते (50) और घायल बेटी का नाम शामबाई देवांगन (30) है. हत्यारे का नाम प्रितराम धकाते (55) होकर वह फरार होने की जानकारी मिली है. इस घटना से परिसर में खलबली मच गयी है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, प्रितराम व उसकी पत्नी रेखबाई के बीच आए दिन विवाद हो रहे थे. वहीं प्रितराम अपनी बेटी समेत घर सदस्यों के साथ भी विवाद कर चुका था. ऐसे में रविवार को गांव की दो महिलाओं के साथ रेखाबाई व उसकी बेटी शामबाई दोनों भी जंगल में लकड़ियां चुनने गयी थी. ऐसे में प्रितराम जंगल में पहुंचकर पत्नी रेखाबाई पर कुल्हाड़ी से वार करने लगा. वहीं पिता द्वारा मां पर कुल्हाड़ी से हमला होते देख बेटी शामबाई बीच बचाव करने गयी. लेकिन प्रितराम ने अपनी बेटी पर भी कुल्हाड़ी से हमला किया.
पिता के हमले में घायल हुई शामबाई किसी भी तरह गांव समीपस्थ एक घर में पहुंचकर अपने पति से मोबाइल पर संपर्क कर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद शामबाई का पति घटनास्थल पर पहुंचकर रेखाबाई को उपचार के लिये दोपहिया पर सवार कर अस्पताल में ले गया. लेकिन अस्पताल में पहुंचने के कुछ ही समय में ही रेखाबाई ने दम तोड़ दिया. इधर घायल शामबाई पर उपचार चल रहा है. पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से हमला करने के बाद प्रितराम घटनास्थल से फरार हो गया.
अनेक बार दे चुका था धमकी
बताया जा रहा है कि, प्रितराम को शराब की लत होकर वह शराब पीकर पत्नी और घर के सदस्यों के साथ विवाद छेड़ते हुए पत्नी को परिजनों को उसने अनेक बार जान से मारने की धमकी दी थी. विशेषत: कुछ दिन पहले प्रितराम ने पत्नी पर हमला करने के लिये लोहे की सलाख भी उठाई थी. ऐसी बात शिकायत में कही गई थी. प्रितराम शराब पीकर आए दिन परिजनों के साथ विवाद छेड़ता था.
फरार आरोपी की तलाश
पत्नी और बेटी पर कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला कर प्रितराम धकाते घटनास्थल से फरार हो गया. इस घटना की जानकारी मिलते ही कोरची पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और घटना पंचनामा करने के बाद और परिजनों की शिकायत के बाद मामला दर्ज किया है. अब पुलिस प्रितराम की तलाश में होकर देर शाम तक फरार आरोपी का पता नहीं चलने की बात सहायक पुलिस निरीक्षक गणेश फुलकुवर ने दी है.
[ad_2]
Source link