Nagpur Road | भगवान भरोसे ‘नारी’ की सड़कें, डामर से ज्यादा कीचड़ व मिट्टी
[ad_1]

नागपुर. बरसात का मौसम शुरू हो गया है. बारिश में कई इलाकों की सड़कें खस्ताहाल हो जाती हैं. नारी गांव की सड़कों के हाल देखकर आंखों में आंसू आ जाते हैं. प्रशासन की अनदेखी से यहां की सड़कें भगवान भरोसे रह गई हैं. मार्ग पर डामर से ज्यादा मिट्टी और कीचड़ ही दिखता है. इस रोड से गुजरने वाले चालकों के दोपहिया वाहन कीचड़ के कारण स्लिप हो रहे हैं. रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे विकसित हो गए हैं.
शहरभर में सड़कों का निर्माण कार्य किया जा रहा है. हाईवे और मेन रोड का सीमेंटीकरण तथा गलियों की खराब सड़कों का डामरीकरण जारी है. कई ऐसे इलाके है जहां सीमेंटीकरण और डामरीकरण तो दूर सड़कों पर विकसित हुए गड्ढों तक को भरा नहीं जा रहा है. ऐसा ही हाल नारी गांव की सड़कों का हो गया है. यहां के रहवासियों को रोजाना मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.
स्लिप हो रहे वाहन
बारिश के पानी के साथ सड़कों पर आई मिट्टी से दोपहिया वाहन स्लिप हो रहे हैं. गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. गड्ढों में पानी भर जाता है. इस कारण सड़क और गड्ढे के बीच अंतर करना मुश्किल होता है. ऐसे में वाहनों के अनियंत्रित होकर गिरने का खतरा रहता है. प्रशासन की अनदेखी जारी रही तो बड़ा हादसा होते देर नहीं लगेगी.
रहवासियों में रोष
नारी गांव की खराब सड़कों का निर्माण वर्षों से नहीं किया गया. यहां भारी वाहनों की आवाजाही रहती है. दिन-ब-दिन सड़कों की हालत खराब होती जा रही है. सड़कों का निर्माण नहीं होने से यहां के रहवासियों में रोष का माहौल दिखने लगा है. यदि यहां की सड़कों का निर्माण जल्द नहीं किया गया तो वह दिन दूर नहीं कि पैदल चलना तक दूभर हो जाएगा.
[ad_2]
Source link
