150 दिवस चैलेंज प्रतियोगिता मे देवास निगम ने प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त किया
मुख्यमंत्री शिवराजसिह चौहान ने देवास नगर निगम को किया पुरस्कृत….
देवास/ नगर निगम द्वारा निगम सीमा क्षेत्र के गरीब व जरूरतमंद लोगो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जाकर भारत सरकार की 150 दिवस चैलेंज प्रतियोगिता मे कार्य योजना को पूर्ण किया। जिसके अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियो को पूर्ण रूप से योजना का लाभ मिला एवं कार्य योजना की प्रगति को 150 दिवस मे पूर्ण् कर प्रदेश स्तर पर देवास नगर निगम ने प्रदेश की नगर निगमो मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। चैलेंज प्रतियोगिता मे उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिह चौहान के द्वारा 1 अगस्त मंगलवार को भोपाल के रविन्द्र भवन मे आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम मे पूर्व निगम आयुक्त श्री विशालसिह चौहान को पुरस्कृत किया।
जून माह मे विशेष अभियान अन्तर्गत उत्कृष्ट कार्य करने पर भी मिला पुरस्कार
जून माह में राज्य सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत किये जाने वाले कार्यो की प्रगति को बढाने के लिए राज्य सरकार द्वारा विशेष चैलेंज अभियान प्रदेश की नगर निगमो मे जून माह मे चलाया गया था। जिसके अन्तर्गत नगर निगम देवास द्वारा अधिकांश लाभान्वित हितग्राहियो के भवन निर्माण के कार्यो मे अति तीव्र गति से कार्य योजना को प्रगति दी जाकर योजनान्तर्गत 271 आवास पूर्ण कराये गये, 218 आवासो की छत डलवाई एवं 35 आवासो का निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। उल्लेखनिय है कि इस योजना के अभियान मे जनप्रतिनिधियो मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार, महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति श्री रवि जैन द्वारा हितग्राहियो को योजना के लाभ हेतु प्रेरित कर प्रोत्साहित किया तथा सभी परिषद सदस्यो द्वारा अपने—अपने वार्डो मे अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ प्रतिदिन हितग्राहियो से सम्पर्क कर उनकी प्रगति दर्ज कराई गई। इस प्रकार से प्रदेश स्तर पर इस विशेष अभियान चैलेंज प्रतियोगिता मे नगर निगम देवास द्वारा प्रदेश स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा भोपाल के रविन्द्र भवन मे आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यक्रम मे नगर निगम आयुक्त श्री रजनीश कसेरा को भी पुरस्कृत किया। इसी अन्तर्गत भोपाल के रविन्द्र भवन मे आयोजित प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के वर्चुअल कार्यक्रम मे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री चौहान के द्वारा 1 लाख से अधिक हितग्राहियो को हितलाभ वितरण, 70 हजार हितग्राहियो का गृह प्रवेश के साथ 30 हजार से अधिक हितग्राहियो को 300 करोड की राशि का वितरण सिंगल क्लिक कर किया।
देवास निगम सीमा क्षेत्र के 52 हितग्राही भी हुए लाभान्वित— सभापति
आयोजित कार्यक्रम के अन्तर्गत स्थानिय मल्हार स्मृति आडिटोरियम मे सिंगल क्लिक के माध्यम से देवास नगर निगम सीमा क्षेत्र के 52 हितग्राहियो को अपने आवास पूर्ण निर्माण के लिए तृतीय किश्त की राशि उनके खातो मे डाली गई। इस अवसर पर सभापति श्री रवि जैन ने अपने उद्बोधन मे प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राहियो को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के सबका साथ,सबका विकास की पहल पर हर गरीब वर्ग ने अपने घर का सपना साकार किया। सभापति ने देवास नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना मे निगम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने पर पूर्व आयुक्त विशालसिह चौहान एवं नवागत आयुक्त रजनीश कसेरा के साथ निगम की पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल, प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, निगम लोक निर्माण समिती अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिती अध्यक्ष धर्मेन्द्रसिह बैस, सूचना एवं प्रोद्योगिकी समिती अध्यक्ष रामदयाल यादव, राजस्व समिती अध्यक्ष जितेन्द्र मकवाना सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, लेखा अधिकारी दिलीप गर्ग, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा, जितेन्द्र सिसोदिया, दिनेश चौहान, दिलीप मालवीया, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, ईसाक मिर्जा सहित निगम कर्मचारी व हितग्राही उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मोहन वर्मा ने किया।