आयुक्त ने क्षिप्रा डेम तथा स्पोर्टस पार्क का निरीक्षण किया
देवास/ निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा क्षिप्रा डेम व इंटेकवेल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयुक्त ने डेम एवं डेम पर जल वितरण की संचालित व्यवस्थाओ को देखा। निगम सहायक यंत्री जगदीश वर्मा ने डेम के संबंध मे डेम की हाईट, बेक वॉटर की लंबाई एवं डेम के गेट आदि की जानकारी के साथ डेम एवं बेरेज मे जो मेंटनेंस कार्य कराये जाने के संबंध मे अवगत कराया। आयुक्त को सहायक यंत्री ने डेम पर राउंड द क्लॉक कार्यरत कर्मचारियो की जानकारी देते हुए परिचय भी कराया। आयुक्त ने कहा की डेम के गेट के मेंटनेंस कार्य मे सुरक्षा की दृष्टि से एक्सपर्ट टीम रखें, कार्य करते समय सुरक्षा दल उपस्थित रहे साथ ही एनडीआरएफ की टीम को उपस्थित रहने हेतु संबंधित विभाग को पत्र के माध्यम से अवगत करावें। सुरक्षा की दृष्टि से डेम संबंधि जानकारी व सूचना बोर्ड लगवायें जाने हेतु कहा। आयुक्त ने डेम के पास स्थित भूमि पर पौधरोपण भी किया। तत्पश्चात निर्माणाधीन संविधान पार्क के साथ स्पोर्टस पार्क एवं सिटी फारेस्ट पार्क का भी निरीक्षण किया गया। संविधान पार्क मे चल रहे विकास कार्यो के संबंध मे उद्यान प्रभारी दिनेश चौहान ने विस्तृत रूप से जानकारी दी। आयुक्त ने सिटी फारेस्ट की बाउंड्री के आस—पास बांस के पौधे लगाये जाने हेतु कहा।