जेल में बंदी महिला बंदियों द्वारा बनाई गई राखियां, परिसर में लगाए बिक्री के स्टॉल-जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे
देवास
– जेल में निरूद्ध बंदी भाईयों को रक्षाबंधन के पावन पर्व पर उनकी बहनों से राखी बांधवाने के लिये जेल मुख्यालय मप्र द्वारा जेल प्रशासन को निर्देश जारी किये गये हैं। जारी निर्देशों के अनुक्रम में जिला जेल देवास प्रशासन द्वारा जेल में निरूद्ध बंदी भाईयों को राखी बांधने के लिये प्रात: 8.00 से दोपहर 12.00 बजे तक एवं निरूद्ध महिला बंदियों के द्वारा बाहर से आने वाले उनके भाईयों को राखी बांधने का समय दोपहर 12.00 से 1.00 बजे तक का निर्धारित किया है। निरूद्ध बंदियों को राखी बांधने के लिये उपस्थित होने वाले परिजनों को उनके मूल पहचान-पत्र व उसकी एक छायाप्रति के साथ जेल पर निर्धारित समय में उपस्थित होना होगा। जेल प्रशासन द्वारा जेल के अंदर केवल 100 ग्राम तक मिठाई एवं राखी ही लाने की अनुमति प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त पूजा की थाली, हल्दी, कुमकुम, चावल जेल पर ही उपलब्ध करवायें जाएंगे। इसके अतिरिक्त परिजनों से जेल प्रशासन द्वारा सहयोग की अपेक्षा करते हुए जेल पर अनावश्यक प्रतिबंधित सामाग्री नहीं लाने की अपील की गई है
।
जेल में बंदियों द्वारा बनाई गई राखियां, सभी से खरीदने की अपील
जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे ने बताया कि जेल में निरूद्ध बंदियों द्वारा जेल में विभिन्न प्रकार की आकर्षक राखियॉं बनाई जा रही हैं। जिन्हें जेल प्रशासन के द्वारा बहुत ही कम दाम पर विक्रय किया जा रहा है। बंदी परिजन एवं अन्य नागरिक चाहे तो जेल परिसर से भी मनमोहक राखियॉं खरीद सकते हैं।
न्यायाधीशगणों एवं प्रशासनिक अधिकारियों की भेंट
जेल में बंदी महिला बंदियों के द्वारा बनाई गई राखियों को जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे एवं उपअधीक्षक श्री अनिल दुबे के द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री प्रभात कुमार मिश्रा, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती निहारिका सिंह, कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संपत उपाध्याय को उपहार स्वरूप भेंट की गई। जेल परिसर में बिक रही राखियॉं जिला प्रशासन के विभिन्नि पदाधिकारियों के द्वारा उत्साह के साथ खरीदी जा रही है।