देवास
Related Articles
देवास में हो रही निरंतर अतिवारिश को देखते हुए नगर निगम की टीम अलर्टl
देवास । रात्रि से हो रही निरंतर बारिश को देखते हुए नगर निगम की टीमको जल भराव की सूचना मिलते ही त्वरित कार्रवाई की जा रही है जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए आयुक्त ने कंट्रोल रूम पर अतिरिक्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए lनगर निगम द्वारा जहां-जहा जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है सूचना मिलते ही नगर निगम द्वारा तुरंत कार्रवाई की जा रही है अति वर्षा को देखते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा ने नगर निगम की टीम एवं एवं सभी अधिकारी कर्मचारियों को अलर्ट रहने के दिए निर्देश l साथ ही नगर निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला को सतत मॉनिटरिंग किए जाने के भी निर्देश दिए l
16 September 2023