शारदेय नवरात्रि के 9 दिन पूरे हुए …विधि विधान से पूजन कर माता रानी को दे रहे हैं विदाई …..
देवास -शारदेय नवरात्रि के पूरे हुए 9 दिन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ नवरात्रि का महोत्सव सभी लोगों ने मनाया घर-घर पूजा अर्चना की गई प्रमुख स्थानों पर माता रानी को विराजमान कर 9 दिन सेवा की 9 दिन पूरे होने पर माता रानी का विधि विधान से हवन पूजन कर विदाई भी की जा रही है l माता टेकरी पर प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है साथ ही कलेक्टर ऋषभ गुप्ता के निर्देशन में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही है l इसी प्रकार आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में नगर निगम की टीम द्वारा अष्टमी की रात को हुए प्रमुख मार्गों पर विशाल भंडारों में निरंतर साफ-सफाई अभियान भी चलाया गया l इसी के साथ आयुक्त ने माता जी के विसर्जन को लेकर सभी व्यवस्थाएं की जाने के निर्देश उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला, देवबाला पिपलानिया को दिए lमाता जी के विसर्जन के लिए कालू खेड़ी तालाब पर समुचित व्यवस्थाएं की गई है विसर्जन केवल कालू खेड़ी तालाब पर ही होगा l वहां पर नगर निगम की टीम मौजूद है विधि विधान से माता रानी के विदाई और विसर्जन का काम किया जा रहा है l आयुक्त रजनीश कसेरा ने सहपत्नी परिवार के साथ भी अपने निवास स्थान पर नौ माता के स्वरूप में कन्याओं का भोज कराया कन्याओं के भोजन के पहले कन्याओं का पूजन किया पूजन करने के पश्चात कन्याओं को भोजन कराया l निगम उपायुक्त वित्त पुनीत शुक्ला ने भी अपने निवास स्थान पर सह परिवार कन्याओं का पूजन कर भोजन कराया l