आदिवासी के घर बाजरे की रोटी व चटनी से रोटी खाई,मै घोषणा वीर नही, कर्म वीर हूँ – मनोज चौधरी
हाटपीपल्या। मै घोषणा वीर नही, कर्म वीर हूँ मैं झूठी घोषणाएं नही करता काम करके दिखाता हूँ। मै डंके की चोट पर कहता हूँ कि मेरे तीन साल के कार्य काल मे जितने कार्य हुए है उतने काम पिछले 70 सालो मे नही हुए है। इसीलिए आज मै गर्व के साथ आपके गांव मे आया हूँ आप खुद मेरे द्वारा किये गए विकास कार्यो का आंकलन कीजिये आप खुद पाएंगे की आज धरातल पर चारो ओर विकास की गंगा बह रही है। उक्त बात भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी द्वारा ग्राम डिगोद मे जन संपर्क कार्यक्रम मे एक सभा को संबोधित करते हुए कही। रविवार को भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने ग्राम कांजर से जन संपर्क अभियान कार्यक्रम की शुरुआत कर ग्राम पालखा, भोपापुरा, जाधम पुरी, लक्ष्मीपुरा ( खेड़ा) , अवराज साहनी, ब्लाॅक, स्याल खेड़ी, ढिंगर खेड़ा, महुडिया खालसा मे घर घर जाकर लोगो से मुलाकात की। आदिवासी बाहुल्य ग्राम भील आमला मे पूर्व सरपंच डूंगर सिंह मसानिया ने आदिवासी परंपरा अनुसार भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी व कार्यकर्ताओं को बाजरे व मक्का की रोटी व चटनी खिलाकर अतिथि सत्कार किया । भाजपा प्रत्याशी श्री चौधरी सहित भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा बड़े ही चाव के साथ बाजरे व मक्का की रोटी व चटनी को बड़े ही चाव के साथ रोटी खाई। श्री चौधरी ने आदिवासी परिवार के इस सत्कार के लिए उनका आभार व्यक्त किया । श्री चौधरी का अनेक गांव मे जोरदार स्वागत किया व तिलक लगाकर, साफ़ा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। जन संपर्क कार्यक्रम का समापन ग्राम डिगोद मे हुआ । जन संपर्क के दौरान कमल मुकाति, श्याम पटेल, राधेश्याम टाटिया कांजर, पर्वत सिंह दरबार, राहुल दरबार, राहुल यादव, पालखा, सतीश मालवीय, राहुल मालवीय, लक्ष्मीपुरा, सरपंच बालु मसानिया, पूर्व सरपंच डूंगर सिंह भील आमला, मोहन पटेल, राजेंद्र चावडा, कमलेश मुहाल, हरि नारायण जाट, रामेश्वर सेठ डिगोद, सरपंच भागीरथ राठौर, प्रकाश चौहान, बनवारी नायक, मंडल अध्यक्ष देवकरण पाटीदार, महामंत्री प्रवीण सक्सेना, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, उपाध्यक्ष नरबे सिंह तलाया, सरपंच अजय पाल सिंह सेंधव , बापुलाल धोसरिया, भुजराम जाट, महेंद्र यादव, कपिल तंवर, राजेंद्र सिंह कवड़िया, कपिल शर्मा, शकील खान , कमल सोलंकी आदी साथ थे।