देवास
निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने माता टेकरी पर दीपोत्सव मनाया
देवास. निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने सह परिवार माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी बड़ी माता एवं मां चामुंडा छोटी माता पर दीप प्रज्वलित कर पूजन अर्चना की आयुक्त ने सह परिवार दीपोत्सव मनाया 501 दीपक जलाकर आयुक्त ने सह परिवार माता की पूजन कीओर माता रानी से प्रार्थना की देवास सुख समृद्धि से भरा रहे एवं सभी को सुख शांति प्राप्त हो ऐसा माता दी का आशीर्वाद प्राप्त हो। इसी उद्देश्य से आयुक्त ने दोनों माताओं पर दीपोत्सव मना कर पूजन की l इस अवसर पर मां चामुंडा देवस्थान प्रबंध समिति के जलोदिया जी एवं निगम के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे