देवास
कम्युनिकेशन दल से आयुक्त ने ली माकपोल की जानकारी।
देवास/ निगम आयुक्त नोडल अधिकारी रजनीश कसेरा ने संयुक्त कलेक्टर प्रियंका मिमरोट के साथ कम्युनिकेशन केन्द्र पर मतदान शुरू होने के पूर्व माकपोल की जानकारी जिले के सभी मतदान केन्द्रों से ली माकपोल की जानकारी कम्युनिकेशन टीम के दल के द्वारा देवास विधानसभा क्षेत्र, सोनकच्छ विधानसभा क्षेत्र, हाटपिपलिया विधानसभा क्षेत्र, बागली विधानसभा क्षेत्र,एवं खातेगांव कन्नौद विधानसभा क्षेत्र, से प्रत्येक मतदान केन्द्रों से माकपोल की जानकारी ली उल्लेखनीय है कि मतदान शुरू होने के लगभग 1 घंटे पहले माकपोल मतदान केन्द्रों पर उपस्थित अभिकर्ताओं की उपस्थिति में किया जाता है l तत्पश्चात जिले में कम्युनिकेशन टीम के द्वारा प्रत्येक मतदान केन्द्रों से जानकारी ली जाती है l