देवास
देवास जिले में परिवहन विभाग के दल ने विशेष चैकिंग अभियान चलाकर 17 हजार रूपये शमन शुल्क वसूला….
बिना परमिट संचालन पर दो यात्री बसो को जप्त कर अभिरक्षा में रखा
देवास
–जिले में परिवहन विभाग के दल द्वारा यात्री वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान में देवास के मक्सी बायपास मार्ग पर यात्री बसों की चैकिंग कार्यवाही की गई। जिला परिवहन अधिकारी देवास श्रीमती जया वसावा ने बताया कि दल द्वारा मार्ग पर सघन जाँच की जाकर लगभग 37 यात्री बसों को चैक किया गया। जिसमें दो यात्री बसो को बिना परमिट संचालन के अपराध में जप्त किया जाकर अभिरक्षा में रखा गया है। शेष अन्य वाहनों में अनियमितता पाए जाने पर बालानी कार्यवाही की जाकर 17 हजार रूपये शमन शुल्क वसूला गया है। देवास जिले में यात्री वाहनों का चैकिंग अभियान निरन्तर जारी रहेगा।