देश की कार्प्रोटिव सोसाइटी इंडियन काफी हाउस के सफल 67 साल बेमिसाल….
जबलपुर अपने अनोखे स्वाद को लेकर साउथ इंडियन डिश सहित अन्य डिश के लिए देश में मशहूर देश की कार्प्रोटिव सोसाइटी इंडियन काफी हाउस के सफल 67 साल आज पूरे हुए।इंडियन काफी हाउस की 167 ब्रांच में करीब 8 हजार से अधिक लोगो को रोजगार देने के साथ साथ कार्प्रोटिव सोसाइटी इंडियन काफी हाउस मानव सेवा की लिए भी विभिन्न प्रयास पूरे साल करती नजर आती है।इस सोसाइटी के अध्यक्ष श्री O.K राजगोपालन के हाथो देश में 176 ब्रांच कार्य कर रही है।वही आज 67 साल पूरे होने पर सोसाइटी के जबलपुर के हेड ऑफिस में विशाल सेलिब्रेशन किया गया।वही देवास की ब्रांच में भी स्टाफ के सभी एंप्लॉयज का मुंह मीठा कर,काफी हाउस को सजाधजा यह सेलिब्रेशन मनाया गया।