मध्यप्रदेश
विधानसभा सत्र से पहले पुलिस महकमे में होगा बड़ा फेर बदल….
प्रदेश के 30 पुलिस अधीक्षक 6 रेंज आईजी बदलेंगे मुख्यालय में भी होगा बदलाव
भोपाल एवं इंदौर के पुलिस आयुक्त भी बदले जा सकते हैं
सागर, शहडोल, बालाघाट,नर्मदापुरम, उज्जैन,जबलपुर रेंज आई जी ग्वालियर रेंज के adg डी श्री निवास वर्मा के केंद्रीय प्रतिनियुक्ति जाने के बाद खाली पड़ा ग्वालियर रेंज भी भरेगा
प्रदेश में डीआईजी बनने बाले सभी एसपी भी बदले जा सकते हैं
इन जिलों के एस पी बदल सकते है खंडवा, छतरपुर, सिंगरौली,धार, ग्वालियर, जबलपुर,रतलाम, सीहोर, रीवा,मुरैना, शिवपुरी, शाजापुर,देवास, छिंदवाड़ा, सागर, विदिशा, उज्जैन, नर्मदापुरम, रायसेन, मंदसौर, कटनी, झाबुआ, बैतूल, खरगोन, सतना, नीमच, मंडला, अशोकनगर सहित अन्य जिले भि हो सकते हैं प्रभावित