देवास
DPS KIDS स्कूल में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान-विवेक भटनागर सर

देवास – DPS KIDS स्कूल में स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत अभियान के तहत आईटीसी कंपनी सेवलाॅन ब्रांड द्वारा डीपीएस किड्स के लिए हैंडवाॅश एक्टिविटी पर लघुफिल्म का आयोजन स्कूल में किया गया।
बच्चों को हैंडवाॅश का सही तरीक़ा, अहमियत और स्वच्छता के बारे में जानकारी प्राप्त हुई।
प्लेग्रुप, नर्सरी, केजी व 1ली के स्टूडेंट्स को हैंडवाॅश प्रदान किये गए।
डीपीएस किड्स में ऐसे जागरूकता अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।




