देवास

संस्था कृपालु के सुमेर सिंह दरबार व टीम द्वारा मंत्री विजयवर्गीय का भव्य स्वागत…

देवास – नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज देवास पहुंचे जहा सर्वप्रथम चामुंडा कॉम्पेक्स पर संस्था कृपालु के सुमेर सिंह दरबार व टीम द्वारा मंत्री विजयवर्गीय का भव्य स्वागत किया। उसके बाद मल्हार स्मृति मंदिर देवास में ‘’अमृत संचय अभियान’’ के तहत आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि एक समय था जब देवास में पानी की बहुत समस्‍या थी। पानी का संकट देवास की जनता ने देखा है। देवास में जन भागीदारी से पानी बचाने के लिए सभी को बधाई।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जन भागीदारी के किये जा रहे कार्य सफल हो रहे है। देवास में अच्छा कार्य हुआ है। किसी भी कार्य को सफल होने के लिए जन भागीदारी होना आवश्यक है। जन भागीदारी से स्वच्छता में इंदौर लगातार प्रथम आ रहा है, स्वच्छता इंदौर के बच्चों के संस्कार आ गया है। देवास के सभी बच्चों के संस्कार में आना चाहिए कि जल अमृत है, इसे व्‍यर्थ न बहाये, ऐसा करने से देवास देश को मार्गदर्शन करने वाला शहर बन जाएगा।
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने कहा कि जल के संचय के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाये। इंदौर में 51 लाख पेड़ जन भागीदारी से लगाए हैं। पेड़ जड़ों के माध्यम से पानी जमीन में पहुंचना है। एक पीपल का पेड़ 10 हजार से 01 लाख लीटर पानी जमीन में पहुंचाता है। उन्‍होंने कहा कि नर्मदा के किनारे नगरी निकायों में एसटीपी लगाने का कार्य किया जाएगा। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री विजयवर्गीय ने एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत मल्‍हार स्‍मृति मंदिर में पौधारोपण भी किया।
राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री विज्ञान भारती श्री प्रवीण रामदास ने कहा कि भूमिगत जल प्रदूषित होने से बीमारियां हो रही है। देवास में जन भागीदारी से चलाया जा रहा अमृत संचय अभियान एक उदाहरण है। मालवा की जनता यह नहीं सोचती की सरकार करेगी जब ही हम करेंगे। जन भागीदारी से किस प्रकार कार्य किया जाता है, देवास की जनता उदाहरण पेश किया है।
विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार ने कहा कि देवास की जनता सकारत्‍मक विचार रखती है। देवास में पानी के संकट को झेला है। देवास में एक समय था जब दूर-दूर से पानी लाना पड़ता था। देवास में इंदौर से नर्मदा मैया का पानी लाना पड़ता था। क्षिप्रा पर डेम बनाया गया है अब बिना मोटर के घरों में तीसरी मंजिल पर पानी चढ़ रहा है। हमें फिर उसे संकट को नहीं झेलना है। हमें अमृत संचय करना है, अगले साल तक हमें 01 हजार करोड़ लीटर वर्षा का जल बचाना है। देवास में घर-घर जाकर नागरिकों को जागरूक किया गया और आज हम इस लक्ष्य तक पहुंचे हैं। हमें संकल्प लेना होगा कि पानी व्यर्थ नहीं बहायेंगे और बारिश के जल को बचाएंगे।कार्यक्रम में शाजापुर विधायक श्री अरूण भीमावत, महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति नगर निगम श्री रवि जैन, श्री राजीव खंडेलवाल, श्री दुर्गेश अग्रवाल, श्री सुमेर सिंह दरबार सहित अन्‍य जनप्रतिनिधि, सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, एडीएम श्री प्रवीण फुलपगारे, एएसपी श्री जय‍वीर सिंह भदौरिया, नगर निगम आयुक्‍त श्री रजनीश कसेरा, संयुक्‍त कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट, एसडीएम श्री बिहारी सिंह सहित अमृत संचय टीम एवं देवास के गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"