देवास

शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य पर देवास के अभिव्यक्ति कला संस्थान के 60 से अधिक कलाकार धार व पीथमपुर में देंगे अपनी प्रस्तुति….

देवास। आगामी 19 फरवरी शिवाजी जयंती के उपलक्ष्य पर देवास सहित अन्य शहरों में होने वाले कार्यक्रमों को लेकर देवास के अभिव्यक्ति कला संस्थान के 60 से अधिक कलाकार धार व पीथमपुर में शिवाजी महाराज के 350 वी हिन्दवी स्वराजय के संस्थापक श्रीछत्रपति शिवाजी महाराज के राज्याभिषेक का मंचन करने जा रहे है यह नाटक 15 फरवरी को धार में साथ ही 18 व 19 फरवरी को पीथमपुर में माह नाट्य का मंचन किया जायेगा। जानकारी के अनुसार पूर्व में देवास के इन्ही कलाकारों द्वारा शिवाजी महाराज के हिन्दवी स्वराज्य स्थापना के 350 वर्ष पूर्ण होने पर देवास में किया गया था। नाट्य मंच के ललित आयचीत द्वारा बताया गया कि 1 घण्टे 40 मिनिट तक इस नाटक में शिवाजी महाराज पर आधरित यह माह नाट्य में अलग अलग पात्रों की भूमिका में अभिव्यक्ति कला संस्थान के कलाकारों में सूत्रधार प्रतीक बिवलकर, अतुल तुलपुले एकनाथ महाराज, छत्रसाल बुंदेला अमित बागलीकर, श्वेता काकडे सूत्रधार, जिजाऊ मासाहेब वृषाली आपटे, बडी बेगम लीना लोंढे, शहाजी महाराज प्रभात माचवे, बाल शिवाजी देवर्ष अयाचित, तरुण शिवाजी सावन सोनी, राज्यभिेषक शिवाजी कृष्णजीतसिंग बैस, सईबाई अनमोल कानूनगो, पुतलाबाई सुरभी बिवलकर, पंत दिलीप चौधरी, एन के शर्मा, कान्होजी नाईक जेधे रोहित चौहान, मामा मनोज पाटील, बाजी घोरपडे लोकेंद्र शमार्, तानाजी लोकेश ठाकूर, अफजल खान मोहित कराडपेठे, औरंगजेब प्रतीक बीवलकर, कविराज भूषण चयन जोशी, डाागाभट्ट अभय सहस्रबुद्धे, मदारी मेहतर, गौरव रोकड़े खबरी आशिष वामनाचार्य के साथ ही धार के स्थानीय कालाकरों का उपस्थिती में यह माह नाट्य का मंचन धार व पीथमपुर में होने जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"