जिला कम्युनिकेशन की टीम द्वारा मतदान दलों से माकपोल के बाद मतदान की स्थिति की जानकारी ली जा रही है….
देवास-लोकसभा निर्वाचन 2024 आज मंगलवार सुबह 7:00 बजे मतदान होने जा रहा है मतदान को लेकर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्ता के निर्देशन में जिला कम्युनिकेशन टीम द्वारा विदिशा लोकसभा सीट के अंतर्गत देवास जिले की खातेगांव विधानसभा क्षेत्र जो की विदिशा लोकसभा सीट में आती है उसके सभी मतदान केंद्रों की जानकारी टीम ले रही हैl सभी मतदान केंद्रों पर नियत समय में माकपोल संतुष्टि पूर्ण होने की तथा माक पोल के पश्चात मतदान आरंभ की जानकारी कम्युनिकेशन की टीम ले रही है आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि जिला कलेक्टर कार्यालय में कम्युनिकेशन दल द्वारा खातेगांव विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केंद्रों की जानकारी ली गई जहां संतुष्टि पूर्ण माक पोल हुआ l मतदान 7:00 बजे से प्रारंभ होने जा रहा हैl कम्युनिकेशन टीम आयुक्त रजनीश कसेरा एवं अपर कलेक्टर प्रवीण फुलपगारे के निर्देशन में कार्य कर रही है l