देवास
शहर में भरी बारिश के बीच नगर निगम टीम अलर्ट….
देवास -आज देर शाम शहर में हुई अचानक तेज बारिश से विभिन्न वार्डो के कुछ क्षेत्रों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हुई गई थी। नगर निगम की टीम द्वारा अपने संसाधनों से जल जमाव की स्थिति से निदान दिलाने के लिए कार्य किया विधायक एवम महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल द्वारा जल जमाव वाले क्षेत्र का तुरंत निरीक्षण भी किया और साथ ही निगम टीम को दिशा निर्देश जारी किया।इस दौरान नगर निगम की टीम लगातार कार्य में लगी नजर आई।