प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर देवास निगम का चयन*
*प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर देवास निगम का चयन*
देवास। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना एक महत्वपूर्ण महत्वकांक्षी योजना के अन्तर्गत नगर निगम देवास के द्वारा योजना प्रारंभ काल से अभी तक कुल 20 हजार 359 हितग्राहियो को 10 हजार, 20 हजार एवम 50 हजार के ऋण की राशि 29.74 करोड का ऋण बैंको के माध्यम से प्रधानमंत्री स्वनिधि योजनान्तर्गत लाभान्वित हितग्राहियो को वितरीत किये। जिससे लाभान्वित हितग्राहियो द्वारा प्राप्त ऋण राशि से अपना स्वंय का रोजगार चलाकर कुशलता से जीवन यापन कर रहे है। देवास नगर निगम द्वारा कुशलता पूर्वक कार्य कर उक्त योजना का लाभ हितग्राहियो को दिया। राष्ट्रीय स्तर पर इस योजना से प्रदेश स्तर मे हितग्राहियो को लाभ देने वाले प्रदेशो मे म.प्र. भी अव्वल रहा। प्रदेश स्तर पर 1 लाख से 10 लाख की आबादी वाली निगमो मे देवास नगर निगम को मैजर सीटी केटेगरी मे उत्कृष्ठ कार्य के लिये चयनित किया है। प्रदेश स्तर मे देवास नगर निगम को उक्त योजनान्तर्गत उत्कृष्ठ कार्य के लिए चयनित होने पर महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ समिती अध्यक्ष शीतल गेहलोत ने आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया की सराहनीय कार्य प्रणाली एवं निगम शहरी गरीबी उपशमन प्रकोष्ठ विभाग के अधिकारी, कर्मचारी एवं देवास निगम सीमा क्षेत्र के सभी बैंक पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई। महापौर ने बधाई देते हुए कहा केन्द्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं में देवास नगर निगम हमेशा उत्कृष्ठ कार्य करते हुए अव्वल रहेगा। सभापति ने विभाग के सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य की सराहना की। आयुक्त ने विभाग के सभी अधिकारी, कर्मचारियों के उत्कृष्ठ कार्य हेतु बधाई देते हुए कार्यों की सराहना की। समिती अध्यक्ष श्री गेहलोत ने बताया कि डे एनयूएलएम के तहत प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना अन्तर्गत अपने स्वरोजगार के लिए पात्र हितग्राही 10 हजार, 20 हजार एवं 50 हजार के ऋण नगर निगम मे आवेदन कर ले सकते है तथा अपना स्वरोजगार चलाकर कुशल जीवन यापन करें। उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदेश स्तर पर चयन होने पर विभाग के कर्मचारियों द्वारा निगम उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया का स्वागत किया।