शहर में आस्थाई अतिक्रमणों को हटाए जाने की कार्यवाही निरंतर रहेगी l आयुक्त….
देवास। शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाये रखने हेतु आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन मे शहर के मुख्य मार्गो से अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने की कार्रवाई निरंतर की जा रही है। गुरूवार 25 जुलाई को नगर निगम अतिक्रमण टीम के द्वारा उज्जैन रोड, एबी रोड, शामलात रोड, एमजी रोड, गोया फ्रुट मार्केट, स्टेशन रोड से व्यवसायकों द्वारा किये गये अस्थाई अतिक्रमणो को हटाया गया। इसी प्रकार निगम सीमा क्षेत्र मे अपने मवेशियों को खुला छोडने वाले गोपालकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई। गोपालक कैलाश पिता अमरसिह द्वारा अपनी गाय को स्वच्छंद छोडने पर रूपये 5 सौ का अर्थदण्ड वसुला गया। प्रतिष्ठानों के संचालकों, छोटे एवं बडे व्यवसायकों से अमानक पालिथीन जप्त कर चालानी कार्यवाही की गई। आयुक्त ने बताया कि अस्थाई अतिक्रमणों को हटाये जाने की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही मे सहायक स्वास्थ्य अधिकारी भूषण पवार, हेमन्त उबनारे, हरेन्द्रसिह ठाकुर, दरोगा अबरार पठान व निगम की टीम उपस्थित रही।