नालियों पर अतिक्रमण कर ओटले बनाए गए नालिया चौक होने पर नालियों के ऊपर सेअतिक्रमण तोड़कर नाली की सफाई की गई
नालियों पर अतिक्रमण कर ओटले बनाए गए नालिया चौक होने पर नालियों के ऊपर सेअतिक्रमण तोड़कर नाली की सफाई की गई l देवास । नगर निगम द्वारा बारिश पूर्व नालों की सफाई के साथ-साथ शहर में अंदर जो छोटे नाले हैं उनकी भी सफाई की गईl जहां ज्यादा समस्या नालियों में आ रही थी उनके अतिक्रमण तोड़कर नालियों को साफ किया गयाl साथ ही प्रमुख मार्ग के व्यवसाय क्षेत्र में भी रात्रि कालीन के साथ दिन में सफाई की जा रही है साथ ही निगम की स्वीपिंग मशीन से प्रमुख मार्गो की सफाई की जा रही है l निगम आयुक्त रजनीश कसेरा ने वाहन विभाग को निर्देशित करते हुए कहा जिन कचरा संग्रहण गाड़ी में मेंटेनेंस कार्य नहीं हुआ है उनके तत्काल मेंटेनेंस कार्य कराया जाए ताकि जिन क्षेत्रों में गाड़ियां देरी से जा रही है उन क्षेत्रों में गाड़ियां समय पर पहुंच सके l