मध्यप्रदेश
शासकीय/ स्वशासी चिकित्सा महासंघ मध्य प्रदेश ने लिया ओपीडी बंद करने का निर्णय…
पश्चिम बंगाल की महिला चिकित्सक एवं प्रदर्शन कर रहे चिकित्सकों के साथ मारपीट के विरोध में मध्य प्रदेश के सभी वरिष्ठ चिकित्सक कल दोपहर 12 से 1 बीच में ओपीडी में कार्य नहीं करेंगे*
पूरे मध्य प्रदेश के सभी शासकीय 10,000 चिकित्सक जिसमें मेडिकल कॉलेज सीनियर फैकल्टी, स्वास्थ्य विभाग के अस्पतालों में कार्य कर रहे सभी वरिष्ठ चिकित्सक, ईएसआई अस्पतालों में कार्य कर रहे हैं सभी वरिष्ठ चिकित्सक,मेडिकल कॉलेज में कार्यरत मेडिकल ऑफ़िसर्र दोपहर 12:00 से लेकर 1:00 बजे के बीच में ओपीडी की सेवाएं नहीं देगें।
*MTA विदिशा, JDA विदिशा, जिला अस्पताल के सभी चिकित्सक एवं इंटर्न डॉक्टर्स* अटल बिहारी वाजपेयी मेडिकल कॉलेज की *हॉस्पिटल के main गेट* पर एकत्रित रहेंगे।