देवास
बांगर परिवार द्वारा आज महालक्ष्मी जी की पूजा आराधना और महा प्रसादी वितरण कार्यक्रम…..
देवास – शहर के इटावा में बांगर परिवार द्वारा महालक्ष्मी जी को विराजित करते हुए पूजा आराधना, महा प्रसादी वितरण के साथ ही भोजन कार्यक्रम का आयोजन भी रखा गया।इस दौरान धर्म प्रेमी जनता के भारी संख्या में बांगर निवास पहुंचकर माता के दर्शन किया और पूजा आराधना, महा प्रसादी वितरण के साथ ही भोजन का लाभ लिया।वही दिलीप बांगर,मुकुल बांगर परिवारजनों ने सभी श्रद्धालुओं का आभार प्रकट किया।