प्रतिबंध के बावजूद जुलूस में DJ वाहन लाने पर पुलिस ने 2 DJ वाहन
देवास – जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न जुलूस में DJ वाहन प्रतिबंध का आदेश जारी किया गया था।उसी कड़ी में आज शहर की दो थाना पुलिस ने 2 DJ वाहन जप्त करते हुए कार्यवाही की है।दरअसल आज शहर में ईद उल मिलन्नबी के जुलूस में नाहर दरवाजा और सिविल लाईन थाना पुलिस ने अलग अलग करवाही करते हुए DJ वाहन पर प्रतिबंध होने पर दो DJ वाहन जप्त करने की कार्यवाही की है।
दोनो उक्त वाहन पर 7/5 कोलाहल
अधिनियम एवं 182ए (४) मोटर व्हीकल एक्ट की धारा मै किया गया जप्त।
उक्त वाहनो पर अनाधिकृत रूप से डीजे स्पीकर ,टॉप लगाकर जुलूस मैं बिना परमिशन के ध्वनि यंत्रों को बजाने पर वाहन मालिक,चालक ,डीजे ऑपरेटर एवं जिस आयोजको द्वारा डीजे की गाड़ी की गई उन पर भी कोलाहल अधिनियम के तहत करवाई की गई है।जुलूस में आयोजको एवं DJ वाहन मालिको,डीजे ऑपरेटर सहित कुल 8 से अधिक लोगो पर की गई कारवाई है।