देवास में परिवहन विभाग ने विशेष चेकिंग अभियान चलाकर 65 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूला…..
देवास – परिवहन विभाग द्वारा देवास में विभिन्न मार्गो पर विशेष चेकिंग अभियान चलाकर वाहनो को चेक किया गया। चेकिंग अभियान में परिवहन विभाग ने स्कूल बसों तथा मार्ग पर संचालित होने वाली यात्री बसों के दस्तावेजों की जांच की। स्कूल बसों में सुरक्षा मानकों और दस्तावेजों की जांच की। नियमानुसार नहीं पाए जाने पर एक यात्री बस का फिटनेस निरस्त किया तथा एक यात्री बस का पंजीयन निरस्त करने की कार्यवाही की गई। चेकिंग अभियान के दौरान वाहनों में अनियमितताएं पाई जाने पर चालानी कार्यवाही कर 65 हजार रूपये का शमन शुल्क वसूला। चेकिंग अभियान में जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा एवं परिवहन विभाग दल शामिल था।
चैकिंग अभियान के दौरान स्कूल बसों की जांच कर स्कूल प्रबंधन को निर्देशित किया कि वे वाहन के संचालन के समय सुरक्षा मानकों का विशेष ध्यान रखें। परिवहन विभाग द्वारा मार्ग पर वाहनों की चैकिंग कार्यवाही लगातार जारी रहेगी।