देवास
भाजपा नेता सुमेर सिंह दरबार ने प्राधिकरण के चामुंडा कांप्लेक्स परिसर में मौजूद सार्वजनिक मुत्रालय का निजी खर्चे से जीर्णोद्धार शुरू करवाया…..
देवास विकास प्राधिकरण परिसर की दयनीय स्थिति को देखते हुए भाजपा नेता सुमेर सिंह दरबार ने प्राधिकरण के चामुंडा कांप्लेक्स परिसर में मौजूद सार्वजनिक मुत्रालय का निजी खर्चे से जीर्णोद्धार शुरू करवाया।
लंबे समय से इस सुविधाघर को लेकर परिसर के व्यापारी अधिकारियों को शिकायतें कर रहे थे, परंतु अधिकारी अपने ही परिसर के इस सुविधाघर का ध्यान नहीं रख रहे थे।
दरबार के इस कार्य से शायद प्राधिकरण के जिम्मेदारों को कुछ शर्म आये और रुका हुआ निर्माण भी शुरू करवा दे।