ऑपरेशन त्रिनेत्रम अभियान के तहत जनसहयोग हेतु कैमरे लगाने वालो को थाना प्रभारी सिविल लाईन हितेश पाटिल द्वारा दिया गया प्रशंसा पत्र,,,,

देवास -ऑपरेशन त्रिनेत्रम अभियान के तहत थाना सिविल लाईन क्षेत्रान्तर्गत मूर्ति कलाकारो एवं गणेश जी की स्थापना करने वाले आयोजको को थाना प्रभारी सिविल लाईन एवं थाना स्टॉफ द्वारा जनसहयोग एवं अपराध रोकथाम तथा शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पांडालों में सीसीटीव्ही कैमरे लगवाने हेतु प्रोत्साहित करने पर मूर्ति कलाकार संजय माते उर्फ लखन ठाकुर पिता प्रभुदयाल माते निवासी पुष्पकुंज कालोनी देवास द्वारा 08 सीसीटीव्ही कैमरे , पिन्टू बंगाली पिता निमय बंगाली निवासी उज्जैन रोड महाराणा ढाबे के पास देवास द्वारा 08 सीसीटीव्ही कैमरे एवं गणेश जी स्थापना पांडालो के आयोजक राजवीर डांगी निवासी पुष्पकुंज कालोनी झारे वाली गली द्वारा 02 सीसीटीव्ही कैमरे ,राज पिता रिंकु महाराज द्वारा उपनगरीय बस स्टैंड पर 03 सीसीटीव्ही कैमरे, अरुण यादव निवासी राजाराम नगर द्वारा 01 सीसीटीव्ही कैमरा ,चेतन प्रजापत द्वारा बीमा चौराहे पर 02 सीसीटीव्ही कैमरे ,आशीष सोनी निवासी मिश्रीलाल नगर द्वारा 02 सीसीटीव्ही कैमरे जनसहयोग एवं अपराध रोकथाम हेतु लगवाये गये जिन्हें शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए निभाए गए कर्तव्य हेतु थाना प्रभारी सिविल लाईन द्वारा प्रशंसा प्रत्र दिए गये ।




