खातेगांव थाना पुलिस ने मात्र 48 घंटे में बस स्टैंड स्थित मोबाइल दुकानों में हुई चोरी का किया पर्दाफाश…
*संक्षिप्त विवरणः*- थाना खातेगांव पर फरियादियों 1.दिलीप तिलवार निवासी संदलपुर 2.संतोष राजपूत पिता प्रेम नारायण राजपूत निवासी पुरोनी 3.अंकित पवार पिता भूरेलाल पवार निवासी ग्राम अगरदा ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिनांक 30-31 दिसंबर 2024 की मध्य रात्रि खातेगांव बस स्टैंड स्थित अनुज मोबाइल एवं रिपेयरिंग सेंटर,मोबाइल वर्ल्ड एवं शारदा मोबाइल एवं रिपेयरिंग सेंटर में अज्ञात चोरों ने शटर और ताले तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया । चोरों ने तीनों दुकानों से नए एवं रिपेयरिंग के मोबाइल फोन,मोबाइल एसेसरीज सहित लगभग ₹3,25,000/- का सामान चुराया । रिपोर्ट पर से थाना खातेगांव में अपराध क्रमांक 934/2024,935/2024 एवं 936/2024 धारा 331(4),305(a) BNS का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गेहलोद के द्वारा आरोपियो की जल्द गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद श्री केतन अडलक के निर्देशन में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । विशेष टीम के द्वारा तकनीकी एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये । मुखबिर की सूचना के आधार पर तीन लोगो को पुलिस अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ करने पर चोरी की घटना करना स्वीकार किया । आरोपियो से लगभग ₹3,25,000 के मोबाइल,एसेसरीज एवं ₹50,000 मूल्य की एक होंडा सीडी डीलक्स मोटरसाइकिल कुल मश्रुका ₹3,75,000 का जप्त किया गया ।
*गिरफ्तार आरोपी:*
1.जितेंद्र सलाम पिता लाल सिंह आयु 24 वर्ष निवासी ग्राम दीपगांव ।
2.अनूप उर्फ अन्ना सलाम पिता लाल सिंह आयु 20 वर्ष निवासी ग्राम दीपगांव ।
3.भोलाराम उइके पिता हरनाथ आयु 19 वर्ष निवासी ग्राम खापा थाना रेहटी जिला सीहोर ।
*सराहनीय कार्यः*- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी खातेगांव श्री विक्रांत झांझोट, उनि रमेश पचलानिया,सउनि जगन्नाथ चावडे,प्रआर सुनील प्रजापति,जितेंद्र तोमर, रविंद्र तोमर,आर आनंद जाट,सोहन जाट,यतीश तिवारी,सुमित चौहान एवं आशीष मकवाना की सराहनीय भूमिका रही ।