नन्ही कलम विशेष
शहर में दिन दहाड़े हत्या कर फरार आरोपी रूपेश कहार पर SP ने किया 10 हजार रु का इनाम घोषित……

शहर में दिन दहाड़े हत्या कर फरार आरोपी रूपेश कहार पर SP ने किया 10 हजार रु का इनाम घोषित……
देवास – शहर में बस स्टैंड के पीछे कुम्हार गली में दिनदहाड़े धारदार हथियार व गोली मारकर मृतक आनंद उर्फ छोटू कहार की हत्यार कर फरार मुख्य आरोपी रूपेश कहार,विक्की ठाकुर पर देवास SP द्वारा 10 हजार रु का नगद ईनाम घोषित किया है।इन दोनो फरार आरोपियों की सूचना देने,पकड़वाने में मदद करने वाले को यह ईनाम दिया जाएगा।आपको बता दे मुख्य आरोपी रूपेश का सूदखोरी का लंबा कामकाज है और कई पीड़ित लोगों से उधारी दिए रुपए और उसपर भारी ब्याज दर,पेनल्टी वसूली में उनके घर,मकान,दुकान गुंडागर्दी करते हुए बल पूर्वक अपने नाम रजिस्ट्री करने के भी आरोप है।वही पुलिस ने इस मुख्य आरोपी के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड भी निकाल चुकी है और एक बड़ी कार्यवाही करने जा रही है।
।