जान है तो जहान है ….गाड़ी पर हेलमेट अवश्य पहने -निशा चौहान (RTO)

नर्मदापुरम – सड़क सुरक्षा माह 2025 के अंतर्गत जिला परिवहन विभाग नर्मदापुरम द्वारा नर्मदा महाविद्यालय नर्मदापुरम के सामने “थीम-परवाह” के तहत कैम्प लगाकार हेलमेट का वितरण किया। अवसर हेलमेट वितरण करते हुए दोपहिया वाहन चालक जो सर पर हेलमेट लगाए हुए थे उनकी प्रशंसा करते हुए कहा कि हेलमेट को सदैव सर का ताज समझना चाहिए इससे हमारे शरीर की सुरक्षा होती है कहा कि सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही है और सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर में सर्वाधिक युवा वर्ग देखा जा रहा है।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति नीतू यादव जी मंडल अध्यक्ष रूपेश राजपूत जी, क्षेत्रीय जिला परिवहन अधिकारी निशा चौहान जी, पूर्व मंडल अध्यक्ष रोहित गौर जी, पार्षद वंदना चुटिले जी, पूर्व पार्षद नंदकिशोर यादव जी, विशाल दीवान, युवा मोर्चा अध्यक्ष सुंदरम अग्रवाल सहित वरिष्ठजन, अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।




