प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी का एक्सीडेंट या साजिश…..

सीहोर-प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के वाहन को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी है, यह घटना फंदाटोल लसूलिया के पास की बताई जा रही है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती में इस घटना की पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और मध्य प्रदेश शासन के पूर्व मंत्री जीतू पटवारी के वाहन को फंदा टोल टैक्स के पास पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी है जिसके बाद वहां छतिग्रस्त हो गया है लेकिन जीतू पटवारी का क्वेश्चन है घटना की सूचना सबसे पहले उन्होंने जिला कांग्रेस को दी है जिसके बाद राजीव गुजराती मौके के लिए रवाना हो गए हैं बताया गया है कि भोपाल इंदौर राजमार्ग पर जिस समय प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपने वहां से भोपाल की ओर जा रहे थे तभी पीछे से किसी ट्रक ने उनके वाहन को टक्कर मार दी है।




