देवास
हए रे खाकी तेरा दर्द कैसा,,, नवरात्रि में मासूम नन्ही परी को नमं आँखों से दिया थाना प्रभारी अजय गुजर ने कांधा,,,

देवास -जिले के डबल चौकी क्षेत्र के ग्राम चोबापिपिल्या में 14 वर्षीय खुशी प्रजापत नामक बच्ची की करंट लगने से मौत हो गई थी जिसके अंतिम संस्कार में पूरा गांव रोने लगा और क्षेत्र में मातम छा गया था, वही मासूम नन्ही परी को नमं आँखों से बरोठा थाना प्रभारी अजय गुजर ने कांधा दिया और रोने लगे।




