10 मई को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन -जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवास

देवास – आगामी 10 मई को जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस संबंध में जिला न्यायालय परिसर स्थित मध्यस्थता केन्द्र भवन में प्रेसवार्ता आयोजित की गई। प्रेसवार्ता में स्पेशल जज एवं लोक अदालत प्रभारी सुमन श्रीवास्तव तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रोहित श्रीवास्तव ने पत्रकारों से चर्चा की।
उन्होंने बताया कि लोक अदालत के माध्यम से उन प्रकरणों का निराकरण होता है जो न्यायालय में विचाराधीन होते हैं। इससे समय, स्टेशनरी और संसाधनों की बचत होती है। लोक अदालत में ऐसे मामले जल्दी सुलझ जाते हैं जो सामान्य प्रक्रिया में लंबे समय तक चलते हैं।
इसके साथ ही लोक अदालत के माध्यम से कई टूटे हुए परिवार दोबारा जुड़ जाते हैं। आपसी सुलह के आधार पर जमीन-जायदाद, बैंक ऋण, बिजली बिल, नगर निगम, बीमा और अन्य विभागों से संबंधित मामलों का भी निपटारा होता है।
सचिव रोहित श्रीवास्तव ने बताया कि 10 मई को आयोजित होने वाली इस लोक अदालत में आम नागरिकों को बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। यह उनके लिए एक अच्छा अवसर है, जिससे वे अपने प्रकरणों का सरल, त्वरित और आपसी सहमति से समाधान पा सकते हैं।सभी पत्रकारों से लोक अदालत की जानकारी को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने की अपील की गई।




