थाना द्वारकापुरी नगरीय द्वारा नशे से दूरी है जरूरी हेतु नशामुक्ति जनजागृति अभियान जारी…..

“नशे की लत युवाओं को अंदर से खोखला कर रही है। यह हमारी नैतिक जिम्मेदारी है कि हम अपने बच्चों और युवाओं को इस बुराई से दूर रखें।”
नशे से दूरी है जरूरी दिनांक 15.07.2025 से 30.07.2025 तक नशामुक्ति जनजागृति अभियान
प्रेस-नोट – दिनांक- 16.07.2025
◆ इंदौर पुलिस थाना द्वारकापुरी मे किया गया, “नशे से दूरी है ज़रूरी” जनजागरूकता अभियान का शुभारंभ।
◆ मध्य प्रदेश में नशीले पदार्थों के बढ़ते उपयोग ने समाज के लिए एक गंभीर चुनौती खड़ी कर दी है, जिससे युवा पीढ़ी का भविष्य खतरे में पड़ रहा है। यह प्रवृत्ति न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव डालती है, बल्कि अपराधों को भी बढ़ावा देती है।
◆ थाना क्षैत्र में आनंद पब्लिक स्कूल परिवहन नगर एवं श्रीसांईबाबा पब्लिक स्कूल सांईबाबा नगर इन्दौर में नशा मुक्ति अभियान के तहत नशे के विरुद्ध विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।
◆ सभी को नशे से दूर रहने के लिये शपथ दिलाकर, AWERNESS VIDEO एवं शोर्ट क्लिप के माध्यम से ये अपील कि, आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए करें प्रेरित।
◆ उक्त अवेयरनेस प्रोग्राम के दौरान स्कूल के बच्चो द्वारा पूछे गये सवालो एवं उनकी जिज्ञासाओ का थाना प्रभारी महोदय के द्वारा जागरुक किया गया ।
उक्त अभियान का उद्देश्य समाज के सभी वर्गों विशेषकर किशोर व युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्प्रभावों से अवगत कराते हुए उन्हें नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना है। इसी को ध्यान में रखते हुए ये अभियान चलाया जा रहा है जिसमें 16 जुलाई 2025 से 30 जुलाई 2025 तक द्वारकापुरी पुलिस द्वारा भी सामाजिक संस्थाओं व विभागों के सहयोग से अभियान के दौरान निम्न गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी- नुक्कड़ नाटक एवं रचनात्मक प्रतियोगिताएं, बैनर, पोस्टर, पंपलेट का वितरण, प्रिंट, डिजिटल एवं सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार/प्रसार, वीडियो स्क्रीनिंग एवं जनसंवाद, शार्ट फिल्म आदि के माध्यम से आमजन को नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जाएगा। जिसका मुख्य उद्देश्य समाज के हर वर्ग को ड्रग्स के गंभीर दुष्परिणामों के बारे में जागरूक करना है ।
उक्त अभियान के तहत आज दिनांक 16.07.2025 को थाना प्रभारी निरी. सुशील पटेल के नेतृत्व में थाना द्वारकापुरी पुलिस स्टाफ द्वारा आनंद पब्लिक स्कूल एवं श्रीसांईबाबा पब्लिक स्कूल सांईबाबा नगर में लगभग 450- 500 छात्र-छात्राएं एवं अध्यापकगणो को नशे से दूर रहने की शपथ दिलाई और सभी से ये अपील भी करी कि, नशा न केवल व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, बल्कि उसके परिवार और समाज पर भी नकारात्मक प्रभाव डालता है। अतः आप स्वयं भी नशे से दूर रहें और अपने आसपास के लोगों को भी नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें।




