मध्यप्रदेश

देवास में कारगिल विजय दिवस पर हुआ प्रेरणास्पद कार्यक्रम — पूर्व सेनाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने की शिरकत,,,


सनातन विचार मंच, देवास द्वारा कारगिल विजय दिवस के अवसर पर मल्हार स्मृति मंदिर, सायाजी द्वार पर एक भव्य एवं प्रेरणास्पद समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य देश की रक्षा में समर्पित सैनिकों के बलिदान को स्मरण करना और समाज को राष्ट्रसेवा के प्रति जागरूक करना रहा।

मुख्य अतिथि

पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल भारत सिंह सिसोदिया ने भारतीय सेना की आधुनिक संरचना, ऑपरेशन सिंदूर, कारगिल युद्ध की रणनीतियों और वर्तमान में हो रहे नवाचारों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने कहा –
“एक सैनिक के निर्माण में समाज, शिक्षा, संस्कार और साहित्य का गहरा योगदान होता है। जो कुछ मैं आज हूँ, उसका श्रेय देवास की पवित्र भूमि, यहां के गुरुजनों और साहित्यिक वातावरण को जाता है।”

कार्यक्रम की अध्यक्षता

पूर्व मंत्री श्री दीपक जोशी ने की। उन्होंने कहा –
“मंत्री, विधायक अपने कार्यकाल के बाद आम नागरिक हो जाते हैं, लेकिन सैनिक, अंतिम सांस तक सैनिक ही रहता है। कारगिल जैसे युद्ध हमारे साहस, रणनीति और बलिदान की जीवंत मिसाल हैं।”
संस्था के अध्यक्ष श्री एम के नागर द्वारा संस्था की विविध गतिविधियों पर प्रकाश डाला गया ।

विशेष वक्तव्य

कार्यक्रम संयोजक रवींद्र भारद्वाज ने काकोरी कांड के 100 वर्ष पूर्ण होने की जानकारी देते हुए बताया कि संस्था इस अवसर पर लखनऊ और अन्य स्थानों पर देशव्यापी कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। उन्होंने क्रांतिकारियों के योगदान और बलिदान की स्मृति को जीवंत बनाए रखने पर जोर दिया।

अन्य प्रमुख उपस्थितगण एवं योगदान
• कवि देवकृष्ण व्यास ने सैनिक जीवन की महिमा पर भावपूर्ण राष्ट्रभक्ति कविता का पाठ किया।
• एक्स-सर्विसमेन वेलफेयर सोसाइटी की ओर से कैप्टन सरदार सिंह रावत और कैप्टन रामभाऊ पटेल ने युद्ध अनुभव साझा किए और शहीदों की स्मृति में श्रद्धांजलि अर्पित की।
• कार्यक्रम संचालन नवीन नाहर द्वारा अत्यंत सौहार्दपूर्ण ढंग से किया गया।
• समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

अन्य गणमान्य अतिथियों में शामिल रहे:
• अमरजीत सिंह खनूजा
• सुरेश शर्मा
• इंद्रपाल सिंह मलिक
• चंदूलाल भावसार
• योगेश वालिम्बे
• माखनलाल पटेल
• एहते शाम
• अलकेश दवंडे
• सुरेश चौधरी
• श्रीकुमार अग्निहोत्री
• धनराज परमार
• मांगीलाल सोनी (वरिष्ठ समाजसेवी)
• संकेत सुपेकर (टेंट व्यवस्था)
• चेतन उपाध्याय
• अनंत जोशी
• पतंजलि योग समिति एवं रोटरी क्लब के प्रतिनिधि

इस आयोजन ने न केवल देवास की राष्ट्रभक्ति चेतना को पुनर्जीवित किया, बल्कि युवाओं में सेना और देशभक्ति के प्रति सम्मान को भी प्रबल किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"