खपरिया में संघ का पथ संचलन निकला:प्रचारक बोले- जीवन में अनुशासन-सेवा अपनाएं, इनमें राष्ट्र निर्माण की मूल शक्ति……

नर्मदापुरम – खपरिया में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के अवसर पर बुधवार को सिवनी मालवा के ग्राम खपरिया में पथ संचलन निकाला गया। इसमें सैकड़ों स्वयंसेवक पूर्ण गणवेश में शामिल हुए। ग्राम आयपा,झिल्लाय,
भांगिया,रेहडा,भेला,
मकडाई, सोयत,काल्याखेडी,
भिलाडिया, खपरिया के स्वयं सेवकों द्वारा संचलन ग्राम के प्रमुख मार्गों से गुजरा, जहां देशभक्ति के गीतों की गूंज और भगवा ध्वज के साथ उत्साह का माहौल रहा।
कार्यक्रम की शुरुआत संघ की पद्धति के अनुसार हुई और स्वयंसेवकों ने गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए शासकीय हाई स्कूल परिसर पहुंचकर संचलन का समापन किया। ग्रामीणों ने जगह-जगह फूल बरसाकर पथ संचलन का स्वागत किया।
‘पंच परिवर्तन’ पर की गई चर्चा
कार्यक्रम के मुख्य वक्ता ने अपने उद्बोधन में संघ के ‘पंच परिवर्तन’ पर विस्तृत विचार पेश किए। इन परिवर्तनों में नागरिक कर्तव्य, स्व का भाव, सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन और पर्यावरण शामिल हैं।
खंड प्रचार मंजेश गुर्जर ने कहा कि भारत को सशक्त बनाने के लिए इन पांचों परिवर्तनों का पालन करना आवश्यक है। उन्होंने बताया कि संघ का कार्य इन्हीं पंच परिवर्तनों के माध्यम से एक सशक्त, संस्कारित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण की दिशा में अग्रसर है।
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे अपने जीवन में अनुशासन, सेवा और समर्पण को अपनाएं, क्योंकि यही राष्ट्र निर्माण की मूल शक्ति है।
इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयं सेवक हरिशंकर पटेल की अध्यक्षता में प्रचारक विभाग पर्यावरण सह संयोजक एवं शारीरिक प्रमुख ललित यदुवंशी और मंडल पालक छगन पटेल, खंड कार्यवाहक सि.मा दीपक मालवीय, मंडल प्रमुख राहुल तिवारी, भीलटदेव मंडल अध्यक्ष सुनील गौर, उपसरपंच मंडल महामंत्री सौरभ मालवीय, वरिष्ठ भाजपा नेता नितिन मालवीय, जितेंद्र चौहान, गोविंद पाल, तनुज राठौर राधाकृष्णन मालवीय, मोहित सोनी,राजा शर्मा,आजाद राव, निखिल मालवीय आयुष केबट, मोनू कहार, ललित मालवीय, अनिकेत बर्मा,मौजूद रहे।



