मध्यप्रदेश

पुलिस के सामने क्षेत्र के गुंडे की गुंडागर्दी का हुआ अंत….. कन्नौद थाने के टॉप मोस्ट वांटेड गुंडा को गिरफतार…..

देवास -पुलिस अधीक्षक जिला देवास श्री पुनीत गेहलोत द्वारा आदतन अपराधी एवं हिस्ट्रीशीटर, गुण्डा बदमाशों के विरुध्द सख्त कार्यवाही करने हेतु ऑपरेशन पवित्र चलाया जाकर 360 डिग्री अनुसार प्रतिबंधात्मक कार्यवाहियों, बीएनएस तथा उनके उल्लघंन पर पुनः बाउण्ड ओवर उल्लघंन तथा बीएनएस के अपराधों में पुनः न्यायालय से जमानत निरस्त करवाया जाकर पुनः जेल भिजवाया जाता हैं, इसी अभियान अंतर्गत थाना कन्नौद क्षेत्र के टॉप मोस्ट गुण्डा जिसके विरुध्द बलवा, अपहरण छेडछाड, मारपीट कर प्राण घातक चोट पहुंचाने, अवैध आर्म्स रखने, अवैध शराब परिवहन करने, चोरी, जुआ खेलने, जिला बदर आदेश का उल्लघंन करने के कुल 29 प्रकरण दर्ज हैं, आरोपी मनावर उर्फ मुन्नवर पिता मम्मू निवासी मेवाती मोहल्ला कन्नौद के विरुध्द अभियान अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सोम्या जैन व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री आदित्य तिवारी के निर्देशन में जमानत रहते हुये पुनः अपराध करने पर जमानत निरस्ती की कार्यवाही की गई थी, जिसके पालन में माननीय हाईकोर्ट द्वारा आरोपी की जमानत निरस्त की गई थी, आरोपी गिरफतारी से बचने हेतु फरार हो गया था, आरोपी के विरूध्द माननीय न्यायालय द्वारा दो प्रकरण में स्थायी वांरट जारी किये गये थे जिसकी गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक जिला देवास द्वारा 3000/- इनाम की उद्घोषण की गई थी आरोपी को दिनांक 27.11.2025 को गिरफतार किया जाकर माननीय न्यायालय द्वारा पुलिस रिमाण्ड दिनांक 02.12.2025 तक लिया गया था जिसमें आरोपी से अन्य अपराधों के बारे में पूछताछ की गई व आरोपी की निशादेही पर आरोपी के घर से धारदार हथियार जप्त किये गये, आरोपी को आज दिनांक 02.12.2025 को बाद पुलिस रिमाण्ड न्यायालय श्रीमति उषा उसके के न्यायालय में पेश किया गया जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"