छात्र छात्राओं ने अनुभूति कर जाना जंगल और पर्यावरण की ऊर्जा….

देवास – जिले उदयनगर के जंगलों में विधायक मुरली भवरा ,DFO चौहान के अथक प्रयासों से अनुभूति कार्यक्रम के माध्यम से स्कूली छात्र छात्राओं ने अनुभूति कर जाना जंगल और पर्यावरण की ऊर्जा को और जंगल बचाव पर्यावरण बचाव के महत्व को भी समझा।जिले के उदयनगर वन परिक्षेत्र के किशनगढ़,पिपरी के जंगलो में इस अनुभूति कार्यक्रम में शासकीय विद्यालय उदयनगर के 140 छात्र छात्राओ द्वारा अनुभूति कार्यक्रम में भाग लिया गया।वन विभाग के 2 दर्जन से अधिक अधिकारियों और कर्मचारियों ने इन स्कूली छात्र छात्राओं को मानव जीवन जंगल और पर्यावरण के महत्व को बहुत ही बारीकी से समझाया और भविष्य किस तरह बच्चे जंगलो को बचा सकते है इस पर प्रकाश भी डाला।आपको बता दे इस वर्ष बाघों की गणना में जिले वन क्षेत्र में बाघों का कुनबा बढ़ा है,साथ ही विलुप्त होते अन्य वन्य प्राणी में दिखे है जो मनुष्यों और पर्यावरण की दृष्टि से अच्छे संकेत माने जाते है।DFO चौहान ने बच्चो जंगल बचाने नुस्खे भी सिझाए।




