प्रदेश में पहली बार ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन…

देवास – जिले अंतिम छोर पर नर्मदा नदी किनारे बसे नेमावर क्षेत्र के ग्राम दुलवा में ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता शुरू हुई जिसमें प्रदेश के अन्य राज्यो से प्रतियोगिता में शामिल होने ट्रेक्टर लेकर आए,प्रदेश में पहली बार यह ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता आयोजित हुई है।इस तरह की ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता देश के हरियाणा,पंजाब व अन्य राज्यो में होती है।वही मध्यप्रदेश का देवास पहला जिला है जहां इस तरह की प्रतियोगिता आयोजित हुई है।
दरअसल टीम सिद्धेश्वर मित्र मंडल दुलवा के तत्वाधान में ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता का आयोजन ग्राम दुलवा में रखा गया,जिसमें प्रथम पुरस्कार ₹21000 था इस अनोखे आयोजन में हिस्सा लेने के लिए लगभग 300 से 400 किलोमीटर दूर क्षेत्र सहित अन्य क्षेत्रों से भी दर्जनों ट्रैक्टर प्रतियोगी हिस्सा लेने आए और ईद ट्रेक्टर टोचन प्रतियोगिता में भाग लेकर इनाम जीते।इस ट्रेक्टर टोचन प्रतियोगिता में 60 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया इस रोमांचक मुकाबले को देखने के लिए 20 हजार से अधिक ग्रामीण क्षेत्र से लोग पूरे 8 से 10 घंटे तक इस रोमांचक मुकाबले को देख रोमांचित हुए। इस प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रविंद्र पटेल पुनासा को ₹21000 द्वितीय पुरस्कार यशवंत राजपूत 11000 इंदौर प्रति पुरस्कार पुष्पराज सिंह तोमर 7100 बूंदी एवं चतुर पुरस्कार बाबा बेनीवाल 5500 ने जीते मंच संचालक नर्मदा प्रसाद बुलाना ने कहा कि इस ऐतिहासिक आयोजन में इतनी भीड़ होगी या हमने भी नहीं सोचा था।आपको बता दे प्रदेश में देवास जिला है जहाँ यह ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता आयोजित हुई है।आयोजन समिति ने मीडिया को बताया कि इस सफल आयोजन के बाद समय समय पर इस तरह की प्रतियोगिता जिले में होगी,हम युवाओ ने हरियाणा, पंजाब से सीखकर यह ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता करवाई है,इस बार तो हमने 21 हजार का इनाम रखा था लेकिन पहली बार कराए इस प्रतियोगिता की सफलता को देखते हुए आने वाले समय मे इनाम की राशि को बढ़ाया भी जाएगा।आयोजन टीम 15 दिनों से इस ट्रैक्टर टोचन प्रतियोगिता के कार्य कर रही थी और आज यह सफल हुआ।




