देवास

जरूरतमंद परिवार की उमीद का दीपक बन रोशन हो रहे है पूर्व मंत्री दीपक जोशी …..

देवास – जन्म से ही 3 सगे भाई बहन की माता का कड़ा संघर्ष की सूचना मिलने पर  पूर्व मंत्री दीपक जोशी ने पीड़ित परिवार को धनतेरस पर गैस चूल्हा और किराना समान,दिपावली पर्व का सभी सामान सहित अन्य सामग्री की भेंट। बागली के ग्राम सालखेतीया के आदिवासी परिवार की महिला अवंताबाई एवं उनके जन्माधं 3 बच्चों की संघर्ष की कहानी दिखाई थी खबर से प्रभावित होकर पूर्व मंत्री दीपक जोशी एवं समर्थक महिला के घर सालखेतीया पहुंचे धनतेरस के अवसर पर अवताबाई को नया गैस चूल्हा किराना समान कंबल कपड़े  वितरण किया।
ग्राम बरझाइ पंचायत के ग्राम सालखातीया की अवताबाई अपने 4 बच्चो जिसमें एक पुत्री दो पुत्र जन्म से अंधे है अवंताबाई के पति की 3 वर्ष पूर्व म्रत्यु हो चुकी है अवंताबाई कच्ची झोपड़ी जो जिसके आधे हिस्से मे काबेलू नहीं है प्लास्टिक पन्नी ढक कर गुजारा कर रहीं हैं जबकि बारिश से बचने के लिए पास का एक कमरा किराये पर लिया है एवं आय का कोई साधन नहीं होने से दैनिक मजदूरी पर निर्भर है तीनों बच्चे जन्म से दिव्यागं होने के बाद भी 2 बच्चों को पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है भेट पाकर एवं प्रशासनिक मदद की प्रकिया प्रारंभ होने से नम आखों से धन्यवाद दिया…
दीपक जोशी पूर्व मंत्री- मकान के भी प्रयास किया जाएगा और पेंशन भी जल्दी चालू होगी,इस तरह समाज से उम्मीद करता हु जरुरतमंदो की मदद हेतु समाज के लोग आगे आए और मानवता का परिचय देवे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

कृपया खुद मेहनत करें । "धन्यवाद"