प्रवेश अग्रवाल का काफिला 1 सितंबर को निकलेगा
देवास विधानसभा के गांवाें में
जन्मदिवस के उपलक्ष्य में कार्यकर्ताओं के करेंगे मुलाकात, वरिष्ठों का लेंगे आशीर्वाद
देवास। नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष व कांग्रेस के युवा नेता प्रवेश अग्रवाल 1 सितंबर को देवास विधानसभा के गांवों का दौरा करेंगे। यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। कार्यकर्ताओं द्वारा उनके जन्मदिवस के उपलक्ष्य में सभी गांवों में स्वागत का कार्यक्रम रखा है। सभी स्थानों केक काटे जाएंगे। इस दौरान प्रवेश गांव के वरिष्ठों से आशीर्वाद भी लेंगे।
सर्वप्रथम सुबह 11.30 बजे सिद्धि विनायक होटल पर कार्यकर्ता एकत्रित होंगे। यहां कार्यकर्ताओं के साथ प्रवेश का काफिला ग्रामीण क्षेत्रों के लिए निकलेगा। निपानिया जोड़, मेंढकीचक, मुड़का जोड़, पटलावदा, लोहाना, बगाना, जलालखेड़ी, आगरोद, कालूखेड़ी, सोंडा, निकलन, रालामंडल, मांगरोला, लसुड़िया सोंडा, बोरखेड़ी मोड़, नलेश्रा, मेरखेड़ी, बालाखेड़ी मोड़, रामगढ़, निजामड़ी, सालमखेड़ी, जीवाजीपुरा जोड़, हैबतपुरा ढाबला, बरखेड़ा, भनौली जोड़, बरखेड़ा, विजयागंज मंडी, दत्तोतर, सुनवानी, खजुरिया, जवासिया होते हुए विजयागंज मंडी चौक पर दौरे का समापन होगा। इन सभी स्थानों पर प्रवेश अग्रवाल के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में केक काटे जाएंगे। कार्यकर्ताओं सहित ग्रामीणाें को प्रवेश अग्रवाल संबाेधित करेंगे। उल्लेखनीय है कि प्रवेश अग्रवाल का जन्मदिन 2 सितंबर को है। प्रवेश अपना जन्मदिन सेवा कार्यों के साथ मनाएंगे। कार्यकर्ताओं ने भी उनके जन्मदिन के लिए तैयारी की हुई है। इसकी शुरुआत एक दिन पूर्व ग्रामीण क्षेत्र के दौरे के साथ की जाएगी।
भवदीय-
अखिलेश तंवर
नर्मदे युवा सेना