देवास
14, 17 एवं 18 सितम्बर को चिकन मटन, मछली की दुकानें पूर्णतः बंद रहेंगी…..
देवास। शासन निर्देशानुसार 14 सितम्बर को डोल ग्यारस, 17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी एवं 18 सितम्बर को पर्युषण पर्व संवतसरी व उत्तम क्षमा के विशिष्ट अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशुवध गृह एवं चिकन, मास, मटन एवं मछली विक्रय की दुकाने बंद रहेंगी। इस संबंध मे जानकारी देते हुए आयुक्त रजनीश कसेरा ने बताया कि शासन निर्देशानुसार 14 सितम्बर को डोल ग्यारस, 17 सितम्बर को अनंत चतुर्दशी एवं 18 सितम्बर को पर्युषण पर्व संवतसरी व उत्तम क्षमा के विशिष्ट अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त पशुवध गृह ए ओर बी एवं चिकन, मास, मटन एवं मछली विक्रय की दुकाने बंद रहेंगी। निर्देषो का पालन नही करने पर म.प्र. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254 उपधारा (1) मे उल्लेखित नियमों के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।