कोतवाली पुलिस की कार्यवाही प्रतिबंधित चाइना डोर बेचते युवक को पकडा
देवास- श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संपत्त उपाध्याय,श्रीमान अति.पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जयवीर सिंह भदौरिया द्वारा देवास जिले में प्रतिबंधित चाइना डोर (पंतग डोर) बेचने वालो के विरूद्व कार्यवाही हेतू निर्देशित किया गया था जिसके तहत नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल एवं थाना प्रभारी कोतवाली दीपक सिंह यादव के नेतृत्व में थाना कोतवाली द्वारा मुखबिर की सूचना पर नई आबादी स्थित एक दुकान पर एक व्यक्ति को पैसे देकर मृखबिर द्वारा बताई गई दुकान पर चाइना डोर लेने भेजा जैसे ही दुकानदार द्वारा उक्त व्यक्ति को चाइना डोर दी गई,पुलिस द्वारा दुकानदार को चाइना डोर मांझे सहित पकडकर थाना लाया गया।
आरोपी का नामः- दीपेश पिता जमनालाल नरवरिया उम्र 25 साल निवासी 20/6 नई आबादी देवास
जब्त मालः- प्रतिबंधित चाइना डोर मांझा
सराहनीय कार्यः- उक्त कार्यवाही में निरीक्षक दीपक सिंह यादव थाना प्रभारी कोतवाली, उनि चेत सिंह परते, प्र.आर मनोज पटेल, सुनील देथलिया, म.आर नेहा का सराहनीय योगदान रहा।