पूर्व मंत्री दीपक जोशी सड़क हादसे में मृतक 6 युवकों के बच्चों दिलाएंगे निज़ी स्कूल में आजीवन शिक्षा……

देवास – सतवास के बेड़ाखाल गाँव मे सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल और पूर्व मंत्री दीपक जोशी शोक संवेदना प्रकट करने बेड़ाखाल पहुंचे थे क्षेत्रीय सांसद ने सरकार से मिलने वाली सम्बल योजना , प्रधानमंत्री जन धन बीमा योजना और सभी योजनाओं का लाभ दिलाने और हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया । बूंदी – जयपुर मार्ग पर 3 दिन पूर्व भीषण दुर्घटना में बंजारा समाज के 6 युवाओं की दुखद म्रत्यु हो गयी थी वही ग्राम बेड़ाखाल में सांसद के दौरे के बाद आज पूर्व मंत्री और बागली के पूर्व विधायक रहे दीपक जोशी शोक संतृप्त परिवारों जनों के यहाँ संवेदना प्रकट करने पहुंचे थे उन्होंने प्रत्येक परिवार जनों से शोक प्रकट कर उन्हें हर संभव मदद और मृतकों के छोटे से लेकर बड़े अध्ययनरत बच्चों की स्कूली पढ़ाई की जिम्मेदारी ली और यह आज नही प्रत्येक वर्ष सम्पूर्ण शिक्षा तक उनकी फीस वे ही भरेंगे उनका कहना था कि बंजारा समाज उनके पिताजी से जींवत रूप से जुड़ा हुआ था और परिवार पर संकट है तो हम उनके साथ रहेंगे और स्व.पिताजी के संबंधों को आगे बढ़ाएंगे।




