प्रधानमंत्री करेंगे देशव्यापी विकास कार्यों का वर्चुअल लोकार्पण एवं भूमिपूजन के इस वर्चुअल कार्यक्रम को सफल बनावें-महापौर
देवास। गुरूवार 29 फरवरी को देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा देश के नागरिकों को विकास कार्यो की सौगात देने हेतु देशव्यापी लोकार्पण एवं भूमिपूजन के वर्चुअल कार्यक्रम वी.सी. के माध्यम से सांय 4 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव की उपस्थिती में लाल परेड ग्राउंड भोपाल से आयोजित होगा। भोपाल से आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री के वर्चुअल कार्यक्रम का देवास में भी लाईव प्रसारण किया जावेगा। इस संबंध मे विस्तृत जानकारी देते हुए महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री जी के वर्चुअल कार्यक्रम का एलईडी स्क्रीन के माध्यम से प्रसारण स्थानीय सयाजी द्वार स्थित मल्हार स्मृति आडिटोरियम में 29 फरवरी को सांय 4 बजे से होगा। जिसमे केन्द्र व राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों के साथ ही गणमान्य नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगें। महापौर ने प्रधानमंत्री जी द्वारा देशव्यापी विकास कार्यों के लिये किये जाने वाले लोकार्पण एवं भूमिपूजन के वर्चुअल कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने एवं सुनने हेतु आयोजित कार्यक्रम में दिनांक 29 फरवरी को सांय 4 बजे मल्हार स्मृति मंदिर आडिटोरियम में पधारकर कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु आग्रह एवं अपील की है।