मध्य प्रदेश शासन की एक अनूठी पहल जल गंगा संवर्धन के अंतर्गत चलाया जा रहा है अभियान….
देवास/नगर निगम द्वारा शासन की योजना जल गंगा संवर्धन अभियान के अंतर्गत निरंतर कार्य किया जा रहा है जिसमें कुआ बावड़ी की सफाई तथा पानी संचय को लेकर रूफ हार्वेस्टिंग सिस्टम घरों पर लगवाए जा रहे हैंl तथा जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत जन जागरूकता रैली निकाली जा रही है पानी संचय को लेकर निगम द्वारा कलश यात्रा 9 जून रविवार को निकाली गई जिसमें व्यर्थ पानी न बहाए पानी का संचय करें इस अभियान में नगर निगम देवास द्वारा आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में जल गंगा संवर्धन मिशन अभियान के अंतर्गत जिला प्रशासन महिला बाल विकास विभाग से एवम नगर निगम की महिला अधिकारी एवं कर्मचारी के द्वारा कलश यात्रा निकाली गई l कलश यात्रा का शुभारंभ महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल विधायक प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल ने हरी झंडी दिखा कर किया l कलश यात्रा में निगम उपायुक्त देववाला पीपलोनिया, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा दिनेश चौहान, कार्यालय अधीक्षक अशोक देशमुख, उपयंत्री दिलीप मालवीय, विजयता पंद्रे ,करुणा दसोरिया ,भूमिका जैन,रचना, विकास शर्मा ,नारायण श्रीवास ,विशाल जोशी, अरुण तोमर,ताराचंद चौधरी, l शैलेश, रहिस शेख, संतोष, नितिन,नितेश , समस्त स्टाफ सहित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे l कलश यात्रा नगर निगम प्रांगण से शहर में होती हुई मल्हार स्मृति ऑडिटोरियम में समापन हुआ l विधायक एवं महापौर प्रतिनिधि श्री अग्रवाल ने अपील की है कि व्यर्थ में पानी न बहाए पानी का सदुपयोग करें पानी का संचय करें तथा अपने घरों पर रूफ हार्वेस्टिंग सिस्टम पानी संचय के लिए अवश्य लगवाए l