MP Peeing | इंसानियत शर्मसार! MP के सीधी में नशे में धुत हिंदू शख्स ने आदिवासी युवक पर किया पेशाब, CM ने दिए कार्रवाई के निर्देश
[ad_1]

भोपाल. मध्यप्रदेश में एक शर्मनाक घटना सामने आई है। सीधी जिले में नशे में धुत एक शख्स ने एक आदिवासी युवक के ऊपर पेशाब कर दी। इस घटना का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोगों ने इस शख्स पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
वायरल वीडियो में देखे जा सकता है कि एक शख्स एक आदिवासी युवक पर पेशाब कर रहा है। साथ ही वह सिगरेट में फूंक रहा है। आरोपी युवक का नाम प्रवेश शुक्ला बताया जा रहा है, जो हिंदू है। इस वीडियो को देख लोग अपना रोष व्यक्त कर रहे हैं। लोग अपनी अलग-अलग प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इस वीडियो अजित अंजुम ने भी शेयर किया है।
मुख्यमंत्री शिवराज जी , कहा जा रहा है कि ये हैवान आपके सूबे का है . ये जो भी है , जहां भी है , इसकी तुरंत गिरफ़्तारी हो . इस सिरफिरे को ऐसी अमानवीय हरकत की सख़्त से सख़्त सज़ा मिले . ऐसी सज़ा जो , दूसरों के लिए भी सबक़ हो . @ChouhanShivraj https://t.co/yCG1PprWtk
— Ajit Anjum (@ajitanjum) July 4, 2023
अजित अंजुम ने कहा, “मुख्यमंत्री शिवराज जी, कहा जा रहा है कि ये हैवान आपके सूबे का है। ये जो भी है, जहां भी है, इसकी तुरंत गिरफ़्तारी हो। इस सिरफिरे को ऐसी अमानवीय हरकत की सख़्त से सख़्त सज़ा मिले। ऐसी सज़ा जो, दूसरों के लिए भी सबक़ हो।”
इस मामले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोपी के खिलाफ कड़ी करवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ट्वीट किया, “मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है। मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।”
मेरे संज्ञान में सीधी जिले का एक वायरल वीडियो आया है…
मैंने प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि अपराधी को गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर एनएसए भी लगाया जाए।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 4, 2023
जानकारी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी शख्स पर केस दर्ज कर दिया है। एक ट्वीटर यूजर ने लिखा, “जिनके कौम का राष्ट्रपति बनाया गया है, उन्हे मूल्य तो चुकाना ही पड़ेगा। आप जिससे बात कर रहे हैं वो तो अपनी प्यारी बहनों और भांजे भांजियों में व्यस्त हैं।”
जिनके कौम का राष्ट्रपति बनाया गया है,उन्हे मूल्य तो चुकाना ही पड़ेगा । आप जिससे बात कर रहे हैं वो तो अपनी प्यारी बहनों और भांजे भांजियों में व्यस्त हैं।
— POONAM YADAV(Advocate) (@POONAMYADAVA) July 4, 2023
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “माननीय @narendramodi @PMOIndia आप लोगों को शर्म नहीं आती आपकी अन्तरआत्मा धिक्कारती नहीं की आपके राजा होते हुए यह सब हो रहा है। धर्म का नशा कराकर नौजवानो को क्या सिखा रहे हो। यह देखकर मुझे उस सिरफिरे से ज्यादा आप लोगों पर घिन्न आ रही गुस्सा भी, कैसे निर्दयी मानवता विहीन लोग हो।”
माननीय @narendramodi @PMOIndia
आप लोगों को शर्म नहीं आती
आपकी अन्तरआत्मा धिक्कारती नहीं की आपके राजा होते हुए यह सब हो रहा है, धर्म का नशा कराकर नौजवानो को क्या सिखा रहे हो, यह देखकर मुझे उस सिरफिरे से ज्यादा आप लोगों पर घिन्न आ रही गुस्सा भी, कैसे निर्दयी मानवता विहीन लोग हो 🙏— Ratan K Sharma (@RatanKSharma11) July 4, 2023
[ad_2]
Source link