देवास
60 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ आरोपी प्रदीप पिता दयाराम हाडा जाती कंजर निवासी पीपलरावा गिरफ्तार…..

पुलिस अधीक्षक देवास के द्वारा चलाए जा रहे नशे के विरुद्ध अभियान के तहत श्रीमान एडिशनल एसपी जयवीर सिंह भदोरिया जी के मार्गदर्शन में दिनांक 02/04/25 चौकी टोंककला थाना टोंक खुर्द जिला देवास पर व्यक्ति प्रदीप पिता दयाराम हाडा जाती कंजर निवासी पीपलरावा को 60 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं चोरी की मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध अपराध धारा 34 (2)आबकारी अधिनियम एवं 303 (2) बीएन एस के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को जेल दाखिल किया गया उक्त कार्य में श्रीमान एसडीओपी महोदय सोनकच्छ दीपा मांडवे जी थाना प्रभारी टोंक खुर्द आलोक सोनी जी चौकी प्रभारी टोंक कला हिमांशु पांडे आरक्षक शंकर पटेल आरक्षक राजकुमार पटेल आरक्षक विशाल हाडा का सराहनीय योगदान रहा




